maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र सखौरा सिविल लाईन का कल 12 व 13 जुलाई को सुबह 9 बजे से 01 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी Posted : 11 July 2025

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र सखौरा सिविल लाईन का कल 12 व 13 जुलाई को सुबह 9 बजे से 01 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र सखौरा सिविल लाईन का कल 12 व 13 जुलाई को सुबह 9 बजे से 01 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी, ये जानकारी अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रेसनोट के द्वारा दी गयी, जिसमे कहा गया कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाईन, मीरजापुर से पोषित 11 के०वी० टाउन नं-1 एवं टाउन नं-2 एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र सखौरा से पोषित टाउन-3 पोषक पर द्वि-भाजन कार्य हेतु शट-डाउन की आवश्यकता है, जिस कारण उक्त पोषक पर दिनांक 12.07.2025 एवं दिनांक 13.07.2025 को प्रातः 09:00 बजे से 13:00 बजे तक मोहल्ला-सिविल लाईन, पक्का पोखरा रमईपट्टी, पुलिस लाईन, पाण्डेयपुर, तहसील चौराहा, महुवरिया, भटवा की पाखरी, गिरधर का चौराहा, वासलीगंज, रामबाग, सिटी कोतवाली आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले इस कार्य में सम्मानित उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel