maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर के बेलतर में बारिश की वजह से गिरा जर्जर मकान दबकर एक महिला कि मौत Posted : 02 July 2025

मिर्ज़ापुर नगर के बेलतर में बारिश की वजह से गिरा जर्जर मकान दबकर एक महिला कि मौत

मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर में स्थित एक जर्जर मकान बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया, उसमे दबकर एक महिला कि मौत हो गयी, थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बीती रात करीब11 बजे के आसपास जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया, जिसमे मकान मालकिन नन्ही देवी अग्रवाल उम्र करीब 72 की मलबे में दबकर मौत हो गयी, वृद्ध महिला इसी जर्जर मकान में बीते काफी दिनों से रहा करती थी, सूचना पर पहुंची पुलिस जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबी महिला को बाहर निकाल अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा आगे की कार्यवाही को पूरा किया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel