मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर क्षेत्र में बीते 10 फरवरी को बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले दो लोगो को पुलिस ने ढेरो चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, बीते 10 फरवरी को सुभाष दुबे पुत्र कृष्ण नन्द दुबे निवासी पथरौर थाना सन्तनगर के मकान का ताला तोड़कर घर का सारा सामान चोरी हो गया था, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 01. शिवा दूबे पुत्र लक्ष्मीकान्त दूबे निवासी पथरौर थाना सन्तनगर व 2. कुन्नन पुत्र सलीम निवासी पथरौर थाना सन्तनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक फ्रीज, वाशिग मशीन, दो सोफा, पंखा, डल्लप गद्दा, सहित अन्य सामान बरामद कर दोनों आरोपियों पर कार्यवाही पूरा करते हुए जेल भेजा ,