मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मौके से 1500 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र में दबिश देकर जुआ खेल रहे, 1, मुमताज खां पुत्र आजाद खां, 2. गरीब पुत्र स्व0 नगीना, 3. सिन्टू पुत्र पुल्लूर, 4. समद पुत्र नगीना निवासी महमदवा थाना सन्तनगर को गिरफ्तार कर मालफड़ व जमातलाशी में 1500 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किया, सभी के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,