मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सहित यूपी में बीती रात 23 आईएएस अधिकारियों के शासन ने तबादले कर दिए, मिर्ज़ापुर के नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार बनाये गए, तो वही मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को डीएम गोंडा बनाया गया, मनीष वर्मा डीएम प्रयागराज बने, मेधा रूपम डीएम नोएडा बनाई गई, दीपक मीणा डीएम गोरखपुर बने, राकेश कुमार कमिश्नर अयोध्या बनाये गए, गौरव दयाल सचिव गृह विभाग, अमृत त्रिपाठी सचिव उच्च शिक्षा बनाये गए, नेहा शर्मा प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन, रवींद्र कुमार मंदर डीएम गाजियाबाद, पीएम अवॉर्ड पाने वाली मोनिका रानी विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाई गयी ,