maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने SN स्कूल में चित्रकला कार्यशाला के बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया Posted : 10 June 2023

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने SN स्कूल में चित्रकला कार्यशाला के बाल कलाकारों को पुरस्कृत किया

मिर्ज़ापुर में राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारतीय के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आज समापन एस एन पब्लिक स्कूल में हुआ , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्वलीत कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया , इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे अंदाज नहीं था कि इस शहर में इतने अच्छे कलाकार हो सकते हैं , संस्कार भारती के कार्यों की उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना की , उन्होंने कहा कि समाज में सांस्कृतिक गतिविधियां होती रहनी चाहिए , मां विंध्यवासिनी एवं अष्टभुजा देवी का क्षेत्र होने से यहां कण कण में सरस्वती के दर्शन होते हैं , प्रदर्शनी देखते समय बच्चों की कलाकृतियों को देखकर वह अचंभित हो रही थी और बच्चों से उन कलाकृतियों के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की , कार्यशाला के प्रशिक्षक अनिल सोनी ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की लाइव स्केचिंग करके उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया , चित्रकला कार्यशाला में बच्चों द्वारा लगाए गए चित्रों की प्रदर्शनी को सभी दर्शकों ने सराहा , जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया , इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एस एन पब्लिक स्कूल डायरेक्टर राजेश सिंह ने किया ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel