मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल आज अधिकारियों के साथ नवरात्रि में आने वाले गरीब दर्शनार्थियो के लिए निःशुल्क नवनिर्मित रैन बसेरा का जायजा लिया , दरसल एक दिन पहले ही मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भ्रमण के दौरान देखा था कि विन्ध्याचल माँ के दर्शन पूजन करने आने वाले दर्शनार्थी सड़क के किनारे सो रहे है , जिसको संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से दर्शनार्थियो के लिए निःशुल्क रैन बसेरा तैयार करने का आदेश जारी किया था , आलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए तत्काल जगह की तलाश करते हुए रैन बसेरा को तैयार कराया जा रहा है , जिलाधिकारी ने तैयार हो रहे , तारा मंदिर , रामेश्वर मंदिर शिवपुर , राम गया घाट , छोटकी महुरिया में नवनिर्मित रैन बसेरा का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे जो व्यवस्थाओं के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दिया ,