मिर्ज़ापुर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया व थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र नारघाट व बेलतर स्थित KGN जिम में आने वाली लड़कियों से जिम ट्रेनर और उसके साथियों पर दो अलग अलग युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इन लोगो द्वारा दोस्ती कर धर्म परिवर्तन कराने दबाव बनाया जा रहा था, पुलिस ने मामले की जांच कर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ करते हुए, धर्मपरिवर्तन के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही इन लोगो के KGN वन, टू, और थ्री तीन जिम और सहयोगी के एक आयरन फायर जिम को सील कर दिया, पुलिस ने यह कार्रवाई दो लड़कियों की शिकायत पर की है, लड़कियों का आरोप है कि जिम संचालक और ट्रेनर लड़कियों से दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाते है, उनके साथ छेड़खानी करते है, फिर उनके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे, मिर्ज़ापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नगर नीलेश सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली में दो पीड़िताओं ने अगल अलग तहरीर दी, इसमें बताया गया है कि जिम संचालक और ट्रेनर उनके साथ पहले दोस्ती कर फिर इन्हे बरगला कर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य किया कर रहे थे, पुलिस ने इस मामले में 1,मोहम्मद शेख अली आलम, 2,फैजल खान, 3,जहीर और 4,सादाब को गिरफ्तार कर लिया है, मोबाइल व अन्य डिजिटल साक्ष्य कब्जे में लेकर मामले की जांच किया जा रहा है ,
Share: