Advertisement

मिर्ज़ापुर जिम की आड़ में धर्मान्तरण मामले में पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही फरार मुख्य आरोपी से मुठभेड़

मिर्ज़ापुर जिम की आड़ में धर्मान्तरण मामले में पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही फरार मुख्य आरोपी से मुठभेड़
मिर्ज़ापुर जिम की आंड में धर्मांतरण मामले में फरार मुख्य आरोपी फरीद की आज पुलिस से मुठभेड़ हो उसके पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में जिम की आड़ में धर्मांतरण व ब्लैकमेलिंग मामले में धर्मांतरण के मुख्य फरार आरोपी फरीद से थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा फाल में मुठभेड़ हो गयी, पुलिस को देखकर फरीद ने पुलिस पर फायरिंग की, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगने के बाद फरीद अहमद पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना कोतवाली शहर मिर्ज़ापुर उम्र करीब 28 वर्ष फरीद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची, मौके से पुलिस ने एक 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा के साथ एक मोबाइल बरामद किया है, जिम की आंड में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने मोo शेख, फैसल खान, जहीर व सादाव सहित छह नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमे से चार आरोपियों को पुलिस ने बुद्धवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, आज फरार मुख्य आरोपी फरीद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, धर्मान्तरण मामले में बाकी अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश की जा रही है,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें