मिर्ज़ापुर जिगना रेलवे स्टेशन यार्ड पश्चिम की तरफ ओवर ब्रिज के पास डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की करकर मौत हो गयी, मृतक का नाम पता अज्ञात है, उसकी उम्र करीब 30 वर्ष के आस पास होगी, पहनावा आसमानी नीला रंग का फूल जैकेट लाल रंग का हुडी टीशर्ट सफेद नीला रंग का फूल शर्ट सफेद सैंडो बनियान भूरे रंग का अंडर वियर भूरे रंग का फूल इनर पैंट नीला रंग का लोवर पहना हुआ है, कोई भी व्यक्ति अज्ञात मृत्यक की पहचान होने पर थाना जिगना को सूचना दे सकता है ,