मिर्ज़ापुर लखनऊ में राजनीतिक उठा पटक के बीच नप गए पुलिस अधीक्षक 6 माह बाद चुनाव हराने की बात याद आयी Posted : 08 January 2025

मिर्ज़ापुर लखनऊ में राजनीतिक उठा पटक के बीच नप गए पुलिस अधीक्षक 6 माह बाद चुनाव हराने की बात याद आयी

मिर्ज़ापुर लखनऊ में चल रहे राजनीतिक उठा पटक आरोप प्रत्यारोप के बीच मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन का बस्ती तबादला कर दिया गया, शासन ने मिर्ज़ापुर के नये पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को कार्यभार सौप दिया, लोगो के बीच चर्चा है कि लखनऊ में कैबिनेट मंत्री जीजा और सपा की बागी विधायिका के बीच चल रहे राजनीतिक उठा पटक आरोप प्रत्यारोप के बीच 6 माह बाद अचानक से बीते लोकसभा चुनाव में पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन के द्वारा सांसद महोदया अनुप्रिया पटेल को हराने की याद कैसे आ गयी, अगर ऐसा कुछ मामला था तो ये मुद्दा चुनाव खत्म होने के तुरन्त बाद उठाया जा सकता था, लेकिन लगभग 06 महीने बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा हराने के मुद्दा उठाना लोगो के गले नही उतर रहा, बरहाल बड़े लोगो की बड़ी बड़ी बात होती है, मिर्ज़ापुर के नये कप्तान सोमेन वर्मा के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शासन में अच्छी पकड़ रखने वाले आईपीएस अधिकारियो में गिने जाते है, सोमेन वर्मा ढाई वर्ष तक सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक रहे,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel