
मिर्ज़ापुर जनपद वासियों को आज ठंड से थोड़ी राहत मिली आज कई दिनों बाद सूर्य देव प्रसन्न होकर दिन भर के लिए लोगो को दर्शन दिए, जिससे लोगो ने अपने छत पर बैठकर धूप लिया, बीते कई दिनों से शीतलहर के कारण लोग छत पर जाना छोड़ दिये थे, क्यों कि शीतलहर के ठंड हवाओ से ग़लन बढ़ गयी थी, आज सूर्य देव प्रसन्न होकर दिन भर के लिए लोगो को दर्शन दिए, सुबह कोहरे के बाद आज कई घंटे के लिए धूप निकली, इससे लोगों को ठंड से काफी राहत मिली ,


