
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश से बीती रात जनपद के विभिन्न मार्गों पर चल रहे , अवैध परिवहन कर रहे ट्रकों की जांच किया गया , जिसमे खान अधिकारी आशीष चौधरी , सर्वेक्षक मनोज कुमार यादव , सर्वेक्षक ,मो0 खालिद , के साथ कई कर्मचारी की टीम ने बीती रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच किया , जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP / ओवरलोड परिवहन करने वाले कुल 11 ट्रकों को पकड़ा , जिसमे 01 वाहन को पुलिस चौकी करनपुर (कोतवाली देहात) में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-टेढवां थाना-चील्ह में, 03 वाहनों को पुलिस चौकी-कजरहट कोतवाली चुनार में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-मण्डी समिति कोतवाली-कटरा में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-बरकछा कोतवाली देहात में पकड़कर सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये , साथ ही 04 ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर छोड़ दिया गया , 07 ट्रकों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है , पकड़े गए सभी ट्रकों से खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 18.50 लाख की राजस्व जुर्माना वसूली की जायेगी , साथ ही उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी ,


