maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में अवैध परिवहन कर रहे 11 ट्रकों को पकड़ा गया उनसे 18 लाख की राजस्व होगी वसूली Posted : 15 September 2022

मिर्ज़ापुर जनपद में अवैध परिवहन कर रहे 11 ट्रकों को पकड़ा गया उनसे 18 लाख की राजस्व होगी वसूली

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश से बीती रात जनपद के विभिन्न मार्गों पर चल रहे , अवैध परिवहन कर रहे ट्रकों की जांच किया गया , जिसमे खान अधिकारी आशीष चौधरी , सर्वेक्षक मनोज कुमार यादव , सर्वेक्षक ,मो0 खालिद , के साथ कई कर्मचारी की टीम ने बीती रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच किया , जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र / ISTP / ओवरलोड परिवहन करने वाले कुल 11 ट्रकों को पकड़ा , जिसमे 01 वाहन को पुलिस चौकी करनपुर (कोतवाली देहात) में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-टेढवां थाना-चील्ह में, 03 वाहनों को पुलिस चौकी-कजरहट कोतवाली चुनार में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-मण्डी समिति कोतवाली-कटरा में , 01 वाहन को पुलिस चौकी-बरकछा कोतवाली देहात में पकड़कर सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये , साथ ही 04 ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर छोड़ दिया गया , 07 ट्रकों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है , पकड़े गए सभी ट्रकों से खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 18.50 लाख की राजस्व जुर्माना वसूली की जायेगी , साथ ही उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कराने वाले पट्टेधारको और क्रशर स्वामियों के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जायेगी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel