
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीला पाउडर स्मैक के साथ एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के छह पम्पवा तिराहा के पास से मोटरसाइकिल सवार हरिओम कसेरा पुत्र स्व0मनोज कसेरा निवासी छोटी माता बसनही बाजार थाना कोतवाली शहर जनपद मिर्ज़ापुर को प्लास्टिक की पारदर्शी 03 पन्नी में रखे कुल 15.42 ग्राम नशीला पाउडर (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया, थाना कोतवाली शहर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा गया, उसकी मोटरसाइकिल हिरो सीडी डिलक्स UP65EX, 8129 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ,


