मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट व थाना जमालपुर ने फरार गैंगेस्टर एक्ट के एक एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना अदलहाट पुलिस ने धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त वकील यादव पुत्र घनश्याम यादव निवासी दादो थाना अहरौरा को गिरफ्तार किया गया, पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कोयलों के ट्रकों से अवैध रूप से कोयला कटिंग, चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीद बिक्री करने जैसे-गंभीर प्रकृति के अपराध किया करता है , तो वही थाना जमालपुर पुलिस भी गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रामाश्रय उर्फ रामाश्रे वियार पुत्र मुन्नु वियार निवासी युसुफपुर शिवपुर थाना जमालपुर को गिरफ्तार किया , जो अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने जैसे-गंभीर प्रकृति के अपराधों को इसके द्वारा किया जा रहा था ,