
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे गैंगस्टर के चार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , मिली जानकारी के अनुसार थाना राजगढ़ व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अपने अपने क्षेत्र से दो-दो गैंगेस्टर के आरोपियों को गिरफ्तार किया , थाना राजगढ़ पुलिस ने 1.पवन कुमार पुत्र सूरज बिन्द व 2. राम भवन पुत्र राजाराम निवासीगण पैगापुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया , तो वही थाना कोतवाली शहर पुलिस भी गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त 1.मेराज उर्फ सिन्धबाज पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी तरकापुर थाना कोतवाली शहर व 2. शमशेर उर्फ मोनू कूरैशी पुत्र मेहताब निवासी रामबाग कूरैशनगर थाना कोतवाली शहर को धारा 3 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,


