मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में आज पुलिस ने ₹ 20 लाख के हेरोइन के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस से मिली मुखबीर सूचना के आधार पर हेरोइन तस्कर अनीश गिरी पुत्र शिवपूजन गिरी जो ओडिया डीह थाना रामगढ़ जनपद कैमूर भभुआ बिहार को थाना चुनार क्षेत्र के ग्राम सझौली स्थित रामरति देवी फार्मेसी कॉलेज के पास से मोटर साइकिल होण्डा साइन सवार UP 63 X 7031 गिरफ्तार किया, गिरफ्तार तस्कर के पास से 101 ग्राम अवैध हेरोइन जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये व हेरोइन बिक्री के 1400 रूपया बरामद किया गया, पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,