मिर्ज़ापुर गंगानदी में इस वर्ष 5वी बार आयी बाढ़ से तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को बार बार परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, मिर्ज़ापुर में 5वी बार गंगानदी में पुनः बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, गंगानदी में तेजी से बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी चेतावनी निशान के करीब पहुंचने वाली है, बाढ़ की आशंका को देखते हुए, एसडीएम सदर गुलाबचंद्र द्वारा कोन विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ चौकियों को नाव की व्यवस्था करने को कहा है, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का जलस्तर 2.00 सेमी प्रति घंटे से बढ़ते हुए, 76.500 मीटर को क्रॉस कर गयी है, जब कि गंगानदी का चेतावनी निशान 76.724 है, जो खतरे के निशान से मात्र एक मीटर दूर है, मिर्ज़ापुर में गंगा का चेतावनी निशान 76.724 मीटर व खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है, वर्तमान स्थिति में गंगानदी का पानी अपने चेतावनी बिन्दु तक पहुंचने वाली है, तटवर्ती क्षेत्र के कई गांव तक बाढ़ पा पानी पहुंच गया है ,