मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में एक महिला से शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बीते 29 मार्च को नामजद अभियुक्त के विरूद्ध शादी का झासा देकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 376, 504, 506 भादवि पंजीकृत कर भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर कार्यवाही करते हुए आज मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त ओम प्रकाश विश्वकर्मा उर्फ ओपी पुत्र बलिराम विश्वकर्मा निवासी कैलहट बाजार थाना चुनार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया ,