
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र में कल रविवार को एक नाबालिक 09 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया, दरसल घटना कल शाम की है, बताया गया कि एक दम्पप्ति अपनी नौ साल की बेटी को पड़ोस के दर्जी नन्हे कुरैशी के घर छोड़कर डाला छट के पूरा सामग्री की खरीददारी करने बाजार गए थे, परिजन जब वापस आये तो दर्जी नंन्हे कुरैशी पर अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा थाने में तहरीर दिया, पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 65(2) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर आरोपी नन्हें पुत्र कल्लू निवासी इमामबाड़ा चेतगंज थाना कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय से जेल भेजा ,


