मिर्ज़ापुर मण्डल व जनपद के सभी कार्यालयों में में आज पूर्वान्ह 11 बजे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी, मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश के उपस्थिति में समस्त आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमे अपर आयुक्त न्यायिक डा विश्राम, आयुक्त प्रशासन राम कुमार द्विवेदी, अपर निदेशक स्वास्थ्य व मण्डल के तीनो जनपदो मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी, व कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया, इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, नमामि गंगे विजेता, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार के अलावा कलेक्ट्रेट सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें, इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,
Share: