मिर्ज़ापुर की रहने वाली महिला क्रिकेटर ज्योति यादव का चयन दिल्ली में DDC की टीम में हो गया है , गरीब परिवार की रहने वाली ज्योति यादव के पास दिल्ली जाने तक का इन्तेजाम नही था , जिसको लेकर वह बहुत परेशान थी , की आगामी 15 जनवरी को दिल्ली के मैदान पर वह खेलने कैसे जाए , क्यों कि ज्योति के कैरियर को लेकर सबसे बड़ी बाधा उसकी गरीबी सामने खड़ी थी , ये खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद लोग उससे मिलने पहुचे और लोगो द्वारा उसकी आर्थिक सहायता किया गया , साथ ही सदर तहसील के उपजिलाधिकारी चंद्रभानु सिंह के नेतृत्व में सदर तहसील के नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा व लेखपाल संघ के बेनू यादव महिला क्रिकेट खिलाड़ी ज्योति यादव की दिल्ली में आगामी 15 जनवरी को होने वाले मैच के लिए सहायता किया गया , अब देखना होगा कि मिर्जापुर की महिला क्रिकेटर खिलाड़ी ज्योति यादव दिल्ली में होने वाले मैच में जनपद की ओर से क्या जलवा दिखाएगी ,