मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र बीच बाजार में गाड़ी साइड करने को लेकर दो युवकों के बीच कहा सुनी के बाद बीच सड़क पर दोनो युवकों के बीच जमकर लात घूंसों के मारपीट शुरू हो गयी, बताया गया कि दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक सड़क पर मारपीट होती रही, जब कि एक युवक महिला के साथ में था, उसके बावजूद दबंग दूसरा युवक लड़ने लगा, जब कि महिला दोनों के बीच बीचबचाव करने की कोशिश करती रही, जिसमें उसे भी चोट लगी, बीच सड़क मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,