मिर्ज़ापुर कंतित मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक Posted : 26 December 2024

मिर्ज़ापुर कंतित मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मिर्ज़ापुर आगामी 06 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 09 जनवरी 2025 तक चलने वाले कंतित शरीफ मेला में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने जिलाधिकारी कार्यालय में सभी सम्बन्धित विभागीय व कार्यदायी विभागो, पुलिस अधिकारियों तथा मैंनेजमेंटी कमेटी वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, बैठक में सभी अधिकरियों व सदस्यो को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन ने कहा कि आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है कंतित शरीफ मेला, 06 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होने वाले इस कंतित शरीफ मेला को पूरे उल्लास व सौहार्द के साथ मनाये, उन्होने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी प्रशासनिक सुविधाए उपलब्ध करायी जायेगी, जिस अधिकारी को मेला व्यवस्था मे जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसको पूरी पारदर्शिता के साथ समय से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel