मिर्जापुर जनपद के चुनार तहसील क्षेत्र के सीखड़ घाट और सिंधौरा घाट को जोड़ने वाला पीपा पुल आज सुबह तेज आंधी, तूफान, व बारिश को बर्दाश्त नही कर सका, पीपा पुल तेज हवा आंधी के समय टूट कर तीन हिस्सों में बट गया, यह पुल कई जनपदों को शॉर्टकट जोड़ता है, तेज हवाओं के झोंके से पीपा पुल करीब दो से तीन किलोमीटर दूर बहकर गोरही गांव के करीब चला गया, आज सुबह बे-मौसम आयी आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई, किसानों के खेत मे खड़ी फसल, खेत मे रखे भूसा,