
मिर्ज़ापुर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर मुहल्ले में बीती रात अलाव तापते समय एक विशेष समुदाय के युवक वारिश से दूसरे समुदाय के युवक मनीष से कहा सुनी के दौरान ब्लेड से चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया, स्थानीय लोगो ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहा उसका इलाज किया गया, हमला करने वाला युवक छह महीने पहले ही एक लड़की के धर्म परिवर्तन करने के मामले में जेल गया था, जिसे नाबालिग होने के कारण उसे वाराणसी के बाल गृह में रखा गया था, जो कुछ दिन पहले ही छूटकर बाहर आया है, बीती रात को तरकापुर मुहल्ले में अलाव तापते समय दोनों के बीच कहा सुनी के बाद वारिश ने मनीष के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया, घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, घटना बीते शनिवार की रात करीब 10 बजे के आस पास की है, मनीष के परिजनों और स्थानीय लोगो ने बताया कि दोनों में पहले से ही पुरानी रंजिश चल रही थी, कल रात दोनों में कहा सुनी हुई, इस बीच वारिश ने मनीष के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर दिया, मनीष बगल के ही मोहल्ला संकटमोचन का ही रहने वाला है, पुलिस फरार आरोपी वारिश की तलाश कर रही है, इस मामले में पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लिया है,


