
मिर्ज़ापुर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर मुहल्ले में बीती रात अलाव तापने के दौरान दो युवकों के बीच कहा सुनी के बाद वारिश नामक युवक द्वारा मनीष नामक युवक के चेहरे पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया था, घायल युवक मनीष ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों में पहले से विवाद चल रहा था, जब भी एक दूसरे के सामने होते थे, तो गाली गलौच होता था, कल शनिवार की रात भी यही हुआ, इस दौरान वारिस ने मुझ पर ब्लेड से हमला कर दिया, अब हम ठीक है, मामला दो समुदायों के बीच का होने की वजह से अभी भी मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है, घटना बीते शनिवार की रात करीब 10 बजे के आस पास की है,


