भदोही जनपद के थाना गोपीगंज क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार गांव में एक बेटे ने संपत्ति को लेकर अपने पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, गिरफ्तार बेटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके पिता मृतक जयशंकर दुबे शराब और अन्य नशे के आदी थे, उन्होंने धीरे धीरे कर अपनी अधिकांश जमीन नशे की वजह से बेच दी, और बचे हुए हिस्से को भी बेचने की फिराक में थे, आरोपी का कहना था कि वह इस बात को लेकर काफी परेशान था, और जमीन बचाने के लिए कोई रास्ता न पाकर उसने गुस्से में आकर सोते वक्त अपने पिता की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी बेटे कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप को कौलापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,