maujitrip sbc export

प्रयागराज यूपी बोर्ड 2026 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 8033 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित परीक्षा केंद्र फाइनल Posted : 30 December 2025

प्रयागराज यूपी बोर्ड 2026 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 8033 परीक्षा केंद्रों पर होगी आयोजित परीक्षा केंद्र फाइनल

प्रयागराज यूपी बोर्ड वर्ष 2026 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र फाइनल हो गया है, 8033 परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होंगी, यूपी बोर्ड की‌ 2026 की परीक्षा में 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, और हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, ये जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा दी गयी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel