maujitrip sbc export

देश के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एनडीए की तरफ से होंगे सीपी राधाकृष्णन Posted : 18 August 2025

देश के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एनडीए की तरफ से होंगे सीपी राधाकृष्णन

देश के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोसणा एनडीए की तरफ से कर दिया गया है, सीपी राधाकृष्णन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए की ओर से उम्मीदवार घोषित किया है, यह फैसला बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया, सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं, फिलहाल वे वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर अपनी सेवायें दे रहे हैं, सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है, उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था, सीपी राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक सफर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किये है, उन्होंने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार संभाला था, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा, और उसी दिन मतगणना भी होगी, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel