कानपुर फतेहपुर खागा क्षेत्र में दिल्ली हावड़ा रूट पर आज सुबह मंगलवार को DFC यानी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुई, दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गयी, दोनों ट्रेनों के इंजन और गार्ड वैगन पटरी से उतरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, दोनों ट्रेनों के लोको पायलट इस दुर्घटना में घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना लगते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया, बताया गया कि सिग्नल न मिलने के कारण पहले से खड़ी मालगाड़ी के पीछे दूसरी मालगाड़ी आकर टकरा गई, इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं, ऐसे में यात्री ट्रेनों पर घटना का असर नहीं पड़ा, हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास अप लाइन पर हुआ,