
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में मुक्तेयनगर जनपद जलगांव महाराष्ट्र पुलिस ने मिर्ज़ापुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मिलकर मुक्तेयनगर जनपद जलगांव महाराष्ट्र में हुए हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी, बताया गया कि आरोपी दिनेश बाबू पवार पुत्र जिलेश पवार निवासी लालगोटा थाना मुक्तेयनगर, जनपद जलगांव महाराष्ट्र ने कुल देवी के मंदिर के पुजारी के उत्तराधिकार के सम्बन्ध में हुए विवाद में 17.08.2025 को कुछ लोगो के साथ मिलकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर फरार हो गया था, घटना के बाद बंगाल चला गया था, नवरात्रि प्रारम्भ होने पर छिपने के लिए विन्ध्याचल चला आ रुद्राक्ष व माला बेचने लगा था, मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मिलकर मुक्तेयनगर जनपद जलगांव महाराष्ट्र की पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी ,


