
मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने आज पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विन्ध्याचल के अमरावती अटल चौक पर पहुंचकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर मनोज जायसवाल ने कहा कि अटल जी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओ में से एक रहे, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र की परंपरा को कायम रखा, अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व के धनी थे, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने उन्हें हमेशा पूरा सम्मान दिया, उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, सफल परमाणु परीक्षण भी उनके कार्यकाल की देन है, पूर्व प्रधानमंत्री सिर्फ जननेता ही नहीं बल्कि एक प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि भी थे, इस अवसर पर उमेश गुप्ता, संतोष पाठक,भावेश शर्मा, प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता, इंद्रपति सिंह, उमेश सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अभिजीत मौर्य,सोने लाल निषाद, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ,


