
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के दुर्गा जी मंदिर पहाड़ी के पास सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियो को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया, माल फड़ से पुलिस ने ₹ 7100 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किये, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र के दुर्गा जी मंदिर पहाड़ी के पास घेरा बंदी कर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों जिसमे 1.रामपाल पुत्र कल्लू पाल, 2.शिवा चौहान 3.बीरेन्द्र मौर्या 4.संतोष चौहान 5.अभिषेक उर्फ अमन पाल 6.नन्दलाल 7.विकास 8.दिनेश्वर 9.गौतम 10.संतोष कुमार जायसवाल 11.महेन्द्र कुमार व 12.कृपा शंकर 13.पिंटू यादव को गिरफ्तार किया, मौके से 52 ताश के पत्ते, मालफड़ से 7100/ रुपये नगद बरामद किया, पुलिस ने धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर सभी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्यवाही की ,


