
मिर्ज़ापुर जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में आज पुलिस ने जनपद के सात थानों पर 17 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया, जिसमे थाना चिल्ह में 06, थाना कोतवाली देहात में 03, थाना पड़री में 01, थाना चुनार में 12, थाना अदलहाट में 02, थाना अहरौरा में 02, थाना मड़िहान में 01 कुल 17 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता शान्ति भंग की धारा 170/126/135 में चालान किया गया,


