
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में आज पुलिस ने पांच लोग को गिरफ्तार कर जेल भेजा, एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि ये लोग चर्च में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने व आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर हिन्दू धर्मावलम्बियों को ईसाई धर्म में संपरिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को धारा-3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्मसंपरिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 में गिरफ्तार किया गया, शिकायत मिलने पर थाना अहरौरा पुलिस मौके पर जाकर जॉच की तो पाया गया कि चर्च में कुछ लोगों को धर्मपरिवर्तन कराने के लिए एकत्र किया गया है, और उन्हें प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, पुलिस ने देव सहायम डैनियल राज पुत्र देवबिचईया निवासी टी0एन0 कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी तमिलनाडु तथा मिथिलेश कुमार कोल पुत्र रमाशंकर कोल निवासी भरौलियॉ थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो बताया कि उसको इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली (तमिलनाडु) के द्वारा अहरौरा व नौगढ़ (चन्दौली) क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त कर भेजा गया है, और वर्तमान में सेन्ट माइकल चर्च सरिया थाना अहरौरा में रहकर इण्डियन मिशनरीज सासाइटी के लिए जुलाई 2025 से काम कर रहा है, क्षेत्रों में निर्बल/पिछड़े, आदिवासी वर्ग के लोगों को शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने के नाम पर आर्थिक मदद करके जोड़ा जाता है तथा धीरे-धीरे उनको प्रभु यीशु के चमत्कारी स्वरूप बताकर उनको प्रलोभन व शैतानी भय दिखाकर धर्मान्तरण कराया जाता है, पुलिस ने 01-देव सहायम डैनियल राज पुत्र देव बिचईया निवासी टी0एन0 कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी तमिलनाडु, 02-मिथिलेश कुमार कोल पुत्र रमाशंकर कोल नि0 भरौलियॉ थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र 03-ओमप्रकाश पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी रजौली थाना अदलहाट मिर्ज़ापुर, 04-पारस सोनकर पुत्र कल्लू सोनकर निवासी अनगढ़ रोड पुरानी दशमी थाना कोतवाली कटरा मिर्ज़ापुर, 05-थामस राम सेवक पुत्र स्व0 रामजीत निवासी करवदिया थाना चकिया जनपद चन्दौली, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया ,


