maujitrip sbc export

लखनऊ में एसटीएफ ने जौनपुर की महिला असलहा तस्कर को 4 विदेशी पिस्टल के साथ धरदबोचा Posted : 12 March 2025

लखनऊ में एसटीएफ ने जौनपुर की महिला असलहा तस्कर को 4 विदेशी पिस्टल के साथ धरदबोचा

लखनऊ के कैशरबाग बस स्टेशन पर आज वाराणसी एसटीएफ यूनिट ने जौनपुर की महिला असलहा तस्कर मुस्कान तिवारी को चार विदेशी पिस्टल 32 बोर व सात मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया, स्पेशल टास्क फोर्स, की ओर से बताया गया कि मुस्कान तिवारी अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह की सक्रिय सदस्य है, मुस्कान तिवारी पुत्री संतोष तिवारी निवासी रूदौली, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर की रहने वाली है, इससे पहले मुस्कान तिवारी व उसके साथी सत्यम यादव को दो पिस्टल के साथ जनपद सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गैंग का सरगना शुभम सिंह निवासी जुडापुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर है, जिसका एक संगठित गिरोह है, इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, उ0प्र0, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है, अभियुक्त मुस्कान तिवारी इस गिरोह की सक्रिय सदस्य है, कुछ दिन पहले जमानत पर छूटने के बाद अपने गैंग से जुडकर असलहा तस्करी में पुनः सक्रिय हो गयी, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा पूछताछ में मुस्कान तिवारी ने बताया कि असलहा तस्करी में काफी पैसा है, मेरठ से लेकर शाहगंज पहुंचना था, जिसके उसे 50 हजार रुपये मिलते, एसटीएफ द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पिस्टल की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये है ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel