मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पटेहरा कलां के समसदिया माइनर का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, उसके बाद अपने अन्य 08 कार्यक्रमो में भी शामिल हुए, विधायक जी आज विकासखंड पटेहरा कलां में सिरसी नहर से निकली समसदिया माइनर द्वारा टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत किसानों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा मिलने पर आज पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भीषण 44 डिग्री की गर्मी में सर पर गमछा लपेटे सिंचाई विभाग के एसडीओ एवं जेई के साथ उक्त माइनर का मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय किसान भी मौजूद रहे, निरीक्षण के दौरान विधायक जी ने सिंचाई विभाग के एक्शियन को निर्देश दिया कि नहर की गहराई करके टेल तक पानी पहुंचाया जाए, विधायक जी की नजर नहर पर ग्रामीणों द्वारा लकड़ी का पुल बनाकर आवागमन पर पड़ी, तो मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सिंचाई विभाग के एक्शियन को उस पर पुल का निर्माण भी कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जून 2025 लास्ट तक हर हाल मे पूर्ण कर लिए जाए, ताकि किसानों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े, उसके बाद विधायक जी अपने अन्य कार्यक्रमो की ओर रवाना हुए, सर्वप्रथम सिरसी के ग्राम हउदवां, राहकलां में भोला चौहान के पुत्री की शादी मे शामिल हुए, फिर ग्राम अमोई मे डॉ शिव बली सिंह के निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिल उनके निधन अपनी शोक संवेदना प्रकट कर, उसी गांव मे पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रवण कुमार पटेल के घर पहुंचकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर हाल-चाल लिया, ग्राम मरचा में जितेंद्र सिंह के पुत्री के निधन पर भी पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोहरी में एडिशनल एसपी अजय सिंह पटेल के पिता के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की,