मिर्ज़ापुर थाना ड्रमण्डगंज पुलिस ने एक वारण्टी चईतु पुत्र खेलावन निवासी ग्राम बबुरा कला थाना ड्रमण्डगंज को घर से गिरफ्तार किया, तो वही जनपद के अलग अलग थानों पर पुलिस ने जनपद में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएनएसएस अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया, थाना कोतवाली देहात में 04, थाना पड़री में 02, थाना मड़िहान में 05 कुल 11 व्यक्तियों का चलन किया गया ,