मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीते दिनों 15 मार्च को मारपीट में घायल की मौत मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में आज दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 15 मार्च को राजाराम बिन्द पुत्र शीताराम बिन्द निवासी कोल्हण थाना कोतवाली देहात द्वारा अपने भतीजे को लाठी-डण्डा से मार पीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बंध में तहरीर दिया था, घायल युवक का इलाज के दौरान मृत्यु हो गया, पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1.पापूलर उर्फ बवलू पुत्र कोमल बिन्द व 2. नान्हक उर्फ राजकुमार पुत्र विसुन निवासीगण ग्राम मवेली थाना कोतवाली देहात को धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 110, 105 बीएनएस में गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया