मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी कार सवार एक व्यक्ति और एक 05 साल की बच्ची की मौत हो गयी, तो वही अन्य बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए, सियाज कार MH 47 A 1398 सवार सभी लोग रेयोडण्डा थाना अलीबाग जनपद रायगढ़ मुंम्बई के रहने वाले थे, जिसमें श्याम जायसवाल पुत्र नन्दलाल जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष व सनी जायसवाल पुत्र केदार जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष अपनी-अपनी पत्नियों व 03 बच्चों जिसमे एक बच्ची श्रेयांश उम्र करीब 05 वर्ष वारणसी से मिर्ज़ापुर होते हुए मुंम्बई जा रहे थे, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहपुर चौसा के सामने हाइवे पर रोड के किनारे खडें ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिससे सनी जायसवाल व बच्ची श्रेयांश की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, बाकी अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये, सूचना पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा, मृतकों के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,