मिर्ज़ापुर के प्रतिष्ठित S. N. पब्लिक स्कूल में 12वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह विद्यालय परिसर में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में डॉयरेक्टर डॉ राजेश सिंह व संध्या सिंह द्वारा पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलित किया गया, ऐसे मौके पर छात्रों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गयी, उसके बाद 12वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह में छात्रों के द्वारा स्वागत गीत के साथ कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिससे प्रतीक हुआ कि बच्चों के हृदय में अपने सीनियर के प्रति अपार खुशियाँ भरी हुई थीं, इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ० राजेश सिंह ने भी राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित कविता की कुछ पंक्त्तियाँ सुनाकर विपत्ति में, विरोध में अडिग रहो, अटल रहो, विषम समय के चक्र में भी साहसी प्रबल रहो. तपा है जो जला है जो चमक उसी में आई है, समस्त ताप-तम में भी बढ़े चलो सफल रहो. बस एक लक्ष्य साध कर गगन की ओर उड़ चलो, घटा घिरी अटूट हो मगर सदा सबल रहो. कमी कहाँ पे रह गई विचार इसपे तुम करो, ये स्वप्न भी न देखना कि तुम कभी विफल रहो. बड़ा विचित्र शत्रु है मनुष्य का निराश मन, उदासियों को त्याग कर सबल रहो, प्रबल रहो. डायरेक्टर के द्वारा चन्द्र बोल से बच्चों के हृदय में अनंत उर्जा का संचार हुआ, आगे उन्होंने कहा कि आज हमारे स्कूल में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हो रहा है, मेरे प्यारे शिष्य जो हमसे आज अलग होने जा रहे हैं, वैसे तो ये खुशी का दिन है क्योंकि आज सब अपने नये भविष्य के लिये तैयार हैं, इस विदाई समारोह के माध्यम से विदा हो रहे छात्र छात्राओं को लेकर एक खुशी है, की उन्होंने अपनी शिक्षा पूर्ण कर ली है, जिन्हें हम खुशी-खुशी विदा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे, आज आप इस विद्यालय को छोड़कर कालेज में दाखिला लेगें और अपने सपनो को नया आयाम देगें, यहाँ जो कुछ सीखा आप को नये सफर पर ले जायेगा और वहाँ जाकर जो कुछ सिखोगें वो आपको काम आयेगा, मैं सभी छात्रों को उनके मेहनत और लगन के लिये बधाई देता हु,