मिर्ज़ापुर के रहने वाले IPS अजय राज शर्मा का आज 80 साल की उम्र में निधन हो गया, IPS अजय राज शर्मा ने यूपी STF का गठन किया था, और एनकाउंटर की शुरूआत भी इनके द्वारा ही की गई थी, IPS अजय राज शर्मा 1966 बैच के अधिकारी थे, यूपी में STF की नींव रखने वाले अजय राज शर्मा के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर चंबल में डाकुओं का एनकाउंट की हुआ था, जिसके बाद यही IPS अधिकारी के नेतृत्व में STF का गठन किया गया, आज IPS अजय राज शर्मा का 80 साल की उम्र में निधन हो गया,