मिर्जापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के शिवपुर वृद्धाश्रम के पास चलती एक स्कार्पियो गाड़ी में अचानक से भीषण आग लग गयी, गाड़ी में भीषण आग देखकर उसमे बैठे यात्रिओ ने गाड़ी से कुद कर अपनी जान बचाई , झारखंड के रहने वाले स्कार्पियो वाहन संख्या JH03N-3162 सवार सभी दर्शनार्थी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर प्रयागराज से मिर्ज़ापुर होते हुए वाराणसी जा रहे थे, थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के शिवपुर वृद्धाश्रम के पास स्कार्पियो में शॉट शर्किट होने की वजह से आग लग गयी, सूचना मिलने पर पुलिस बल सहित फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच कर आग पर को बुझा तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी, स्कॉर्पियो में कुल 06 लोग सवार थे, सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई ,