
मिर्जापुर थाना लालगंज क्षेत्र के बामी हाइवे धसड़ा मोड़ के पास बीती रात करीब 11 बजे दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गयी, एक ट्रक का चालक अंदर ही फस गया, और वह गाड़ी के साथ जिंदा ही जल गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची दो फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लालगंज क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती रात ट्रक और डंपर में आमने-सामने की टक्कर होने से दोनों गाड़ियों में आग लग गई, आग इतना भयानक था कि डंपर चालक अंदर फस गया, जिससे जलने से मौत हो गई, दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई, पुलिस जानकारी के अनुसार रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक (UP 63 T 2459) व डम्पर (UP 62 CT 3323) में टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहन में आग लग गयी, घटना स्थल का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डम्पर के चालक बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग़ैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से मृत्यु हो गयी है, ट्रक में गेंहु लदा हुआ था, जो गलत साइट से आ रहा था इसी कारण से दोनों में टक्कर हुई, पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर ट्रक में जले हुए अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,


