समाजवादी परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी, पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, काफी समय से वह बीमार चल रहे थे, आज भोर 4 बजे उन्होंने अपनी जीवन की आखिरी सांस ली, उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई अंतिम संस्कार के लिए लाया गया, राजपाल यादव के बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने अपने पिता राजपाल यादव को मुखाग्नि दी, वहा पर अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, बदायूं सांसद आदित्य अंकुर यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सहित परिवार के सभी छोटे बड़े लोग रहे मौजूद,