
यूपी के सहारनपुर में पूर्व CBCID इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के घर यूपी पुलिस की मेरठ विजिलेंस टीम की छापेमारी में 15 करोड़ से अधिक की सम्प्पति मिली, जिसमे 12 अलग अलग बैंको में खाते, 23 जमीनों के बैनामे, 2 गाड़ियां, 3 मकान, 10 करोड़ का फार्म हाउस, LIC पालिसी मिले, आठ घंटे चली छापेमारी में तमाम दस्तावेज बरामद हुए, यूपी पुलिस की विजिलेंस टीम ने पूर्व CBCID इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक सम्प्पति की FIR दर्ज की गई, सहारनपुर विजिलेंस मेरठ टीम ने पूर्व इंस्पेक्टर के ब्रिजेश नगर के चार मकानों व पेपर मिल रोड स्थित फार्महाउस की तलाशी में ज्वैलरी, बैंक पासबुक, LIC पालिसी, 23 बैनामे प्लॉट, 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ की चल-अचल संपत्ति बतायी गयी,


