मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के सोनगढा जंगल मे रविवार को एक युवती को उठाकर ले-जाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी को आज पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी पिंटू पाल को पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, बीते रविवार को थाना हलिया क्षेत्र के सोनगढा जंगल में तीन चार युवकों द्वारा एक युवती को उठाकर ले गए, जंगल मे ले जाकर एक युवक जबरजस्ती उसके कपड़े उतार कर दरिंदगी करने लगा, उसके साथी इसका वीडियो बनाकर हैवानियत का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, वीडियो वायरल होते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही थी, आज दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी पिंटू पाल से पुलिस मुठभेड़ हो गयी, उसके पैर में गोली लगने के बाद मुख्य आरोपी पिंटू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की के साथ तीन लड़को द्वारा बदतमीजी व छेड़खानी की जा रही थी, पुलिस द्वारा वीडियों का स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच प्रारम्भ की गई तो जांच में 04 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, थाना हलिया पुलिस द्वारा धारा 75, 76 बीएनएस व 67ए आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया, सूचना मिली कि घटना का मुख्य आरोपी पिंटू पाल, मुरलिया के जंगल में छिपा हुआ है, सूचना पर एसओजी, सर्विलांस व थाना हलिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ निवासी सोनगढ़ा थाना हलिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है, घटना से सम्बन्धित अन्य 02 आरोपियों 1.दीपक भट्ट पुत्र जितेन्द्र कुमार व 2.विवेक पाल पुत्र ठंड पाल निवासीगण सोनगढ़ा थाना हलिया को अन्य स्थानों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उक्त घटना से सम्बन्धित चौथा आरोपी आजाद की गिरफ्तारी शेष है,