मिर्ज़ापुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड का सिलसिला जारी घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल Posted : 08 January 2025

मिर्ज़ापुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड का सिलसिला जारी घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

मिर्ज़ापुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड का सिलसिला लगातार जारी है, हाड़ कपाने वाली ठंड ने लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, सरसराती बर्फीली हवाओ ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला अभी जारी रहेगा है, आज दोपहर बाद मिर्ज़ापुर में हल्की धूप निकलने से लोगो को थोड़ी राहत मिली, कुछ जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, वैसे प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की सम्भवना है,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel