मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल में 2372.99 लाख की लागत से बनने वाला विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद कार्यालय, का आज जल संसाधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, मंत्री जी के सभी कार्यक्रमो में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल साथ साथ मौजूद रहे, विंध्याचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसिया विंध्याचल में उत्तर प्रदेश विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद के शासकीय कार्यालय भवन का आज प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया, इस अवसर पूर्व मंत्री व विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, विंध्यधाम तीर्थ विकास परिषद कार्यालय भवन 2372.99 लाख रुपये की लागत से 855 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया जाएगा, इसका निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट काॅरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा, इसके साथ ही बरकछा कला के ग्राम पंचायत खजुरी नदी के तट पर जल संसाधन मंत्री ने स्नानघाट का भूमि पूजन कर शिलान्यास कर मंत्री जी के साथ मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने भी श्रमदान कर वृक्षारोपण किया,